गैर बसपाई सरकारों ने यूपी को बर्बाद किया : मायावती

Uncategorized

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सर्वजन समाज में बहुजन समाज का हवाला देते हुए कहां कि बसपा केवल दलितों के लिए नहीं सभी समाज के लिए खड़ी है। बसपा ने उत्‍तर प्रदेश की तरक्‍की दिलाई है। राज्य के पिछड़ेपन के लिये गैर बसपाई पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन पार्टियों को प्रदेशवासियों का भविष्य बनाने से कभी कोई मतलब नहीं रहा है।

मायावती ने महराजगंज और बस्ती में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में कहा कि उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन गैर बसपाई सरकारों की देन है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सत्ता में रही कांग्रेस, भाजपा और सपा को प्रदेश के लोगों का भविष्य अच्छा बनाने में कभी रुचि नहीं रही और वे सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार तथा स्वार्थ सिद्धि में ही लगे रहे।

चढ़ विपक्ष की छाती पर, बटन दबेगा हाथी पर का नारा दोहराते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां साम, दाम, दण्ड, भेद के हथकंडे अपनाकर बसपा को राजनीतिक क्षति पहुंचाने की साजिश कर रही हैं और प्रदेश की जनता को आगामी चुनाव में बसपा के पक्ष में मतदान कर सभी विपक्षी दलों की जनता करारा जवाब देना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि वे बसपा को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने वाले भ्रामक तथा बेबुनियाद सर्वेक्षणों तथा अफवाहों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिलेगा और अगर सपा सत्ता पर काबिज हुई तो जंगलराज, माफियाराज और गुण्डाराज का बोलबाला होगा। मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर विदेशी बैंकों में काला धन के जमाकर्ताओं को पोषित करने का आरोप भी लगाया।