प्रवेशपत्रों के लिये जेडी आफिस पर टीईटी अभ्यर्थियों का जमघट

Uncategorized


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सम्मिलित होने के लिये फार्म भरने वाले सैकड़ों छात्रों के प्रवेशपत्र नदारद हैं। तमाम परीक्षार्थियों के नाम निरस्त आवेदनपत्रों की सूची में भी नहीं है और न ही उनके प्रवेशपत्र पहुंचे हैं। इंटरनेट पर भी उनका ब्योरा गायब है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शनिवार को देर शाम तक प्रवेशपत्र संशोधित कराने वालों का जमघट लगा रहा।

संयुक्त निदेशक कार्यालय में दिनभर अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने आवेदनपत्र की ओएमआर शीट की फोटो कापी व डाकखाने में रजिस्ट्री करने की रसीद की प्रति प्रस्तुत की उन्हें परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दे दी। शर्त रखी है कि परीक्षा के बाद यदि उनके आवेदनपत्र मिल जाते हैं, और सही पाये जाते हैं तो परिणाम घोषित होगा। इसके लिए उनसे हलफनामा भी लिया गया। उधर तमाम अभ्यर्थियों को पहली पाली का तो प्रवेशपत्र मिल गया परंतु दूसरी पाली की परीक्षा का नहीं मिला। प्रमाण प्रस्तुत करने पर उनको प्रवेशपत्र जारी किया गया। नाम की वर्तनी व अभ्यर्थी की श्रेणी सहित दूसरी त्रुटियां भी संशोधित की गयीं। दो दिनों में लगभग 400 प्रवेशपत्र संशोधित हुए। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इंटरनेट से प्रवेशपत्र निकाले हैं।