गंगा का जल स्तर फिर बढ़ा चेतावनी बिंदु से 15 सेन्टीमीटर ऊपर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कई दिनों से हो रही रिमझिम बारिश और नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने से गंगा के जल स्तर में एक बार फिर उछाल आ गया है। जिससे गंगापार क्षेत्र के दो दर्जन गांव चपेट में आ गये हैं। इसके अलावा अभी जल स्तर और बढ़ने के आसार लगाये जा रहे हैं।

विदित हो कि पिछले कुछ सप्ताह से गंगा का जलस्तर में निरंतर उछाल आ रहा है। नरौरा से छोड़े जा रहे एक लाख 53 हजार 770 क्यूसेक पानी से गंगा का जल स्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है। कई गांवों में तो ग्रामीणों ने पहले ही पलायन शुरू कर दिया था और कुछ गांवों में ग्रामीण पलायन शुरू कर रहे हैं। गंगापार क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आने से फसलों के अलावा मवेशियों पर भी बीमारी इत्यादि का संकट गहरा गया है। आम जनता को भी दवाइयां उपलब्ध कराने में प्रशासन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।