एक दशक में कैंसर होगी दूसरी सबसे बड़ी घातक बीमारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अभी तक विश्व में बीमारी से मरने वाले सर्वाधिक रोगी दिल के मरीज होते है।  दूसरा स्थान विभिन्न प्रकार के संक्रमण व तीसरे स्थान पर कैंसर का स्थान है। अगले दशक में कैंसर से मरने वालो की संख्या बढ़कर दूसरे स्थान पर आ जायेगी। यह विचार कैंसर विशेषज्ञ डा. पीएन शुक्ला ने यहां दास नर्सिंग होम में वार्ता के दौरान प्रस्तुत किये।

विदित है कि कैसर से मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। चिकित्सा जगत में इसको लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। फतेहगढ़ के दास नर्सिंग होम में मौजूद डा. पीएन शुक्ला ने बताया कि इसका मुख्य कारण समय से बीमारी का पता न चल पाना है। उन्होंने बताया कि यदि कैंसर का प्रारंभिक स्टेज पर पता चला लिया जाये तो इसका इलाज किया जा सकता है। रतन कैसर इंस्टीटृयूट में कार्य कर चुके डा शुक्ला ने बताया कि फर्रुखाबाद के मरीजों की सुविधा के लिये वह प्रत्येक रविवार को यहां दास नर्सिंग होम में उपलब्ध रहेंगे व जरूरतमंद मरीजों को यही पर कीमोथेरेपी भी देंगे। उन्होंने बताय कि रेडियोथ्रेपी की अभी यहां व्यवस्था नहीं है इस लिये मरीजों को कानपुर बुलाना पड़ेगा, परंतु वहां वह सस्ते दामों पर इलाज की व्यवस्था करेंगे।