एसडीआई अब होंगे राजपत्रित अधिकारी

Uncategorized

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय निरीक्षकों ने लंबे समय से की जा रही अपनी जंग जीत ली है। प्रदेश सरकार ने न सिर्फ उनके वेतनमान में वृद्धि की है बल्कि उनके पदों के संवर्ग का पुनर्गठन किया है। उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक वर्ग संघ ने इसका स्वागत कर हर्ष जताया है।
प्रदेश सरकार ने एसडीआई को अब खंड शिक्षा अधिकारी का पदनाम देते हुए उसे राजपत्रित घोषित कर दिया है। प्रति उप विद्यालय निरीक्षकों और उप विद्यालय निरीक्षकों के वेतनमानों को बढ़ाते हुए दोनों का वेतनमान भी समान कर दिया गया है। इनका वेतनमान अब 7500-12000 रुपये कर दिया गया है। संवर्गीय पुनर्गठन के तहत खंड शिक्षा अधिकारी पद के लिए निर्धारित वेतनमान का काल्पनिक लाभ पहली जनवरी 2006 से और वास्तविक लाभ एक दिसंबर 2008 से दिया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के बैनर तले इसके लिए वर्षो से लंबी लड़ाई लड़ी जा रही थी।