सर्राफा एसोसिएशन एवं स्वर्णकार संघ ने नारेबाजी कर वित्तमंत्री का पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबादः सर्राफा एसोसिशन व स्वर्णकार संघ ने आज फिर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के खिलाफ एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में चौक से लेकर घुमना तक जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। वहीं कमालगंज में भी सर्राफा व्यापारियों ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का पुतला फूंक दिया।

सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी के नेतृत्व में आज वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के खिलाफ व्यापारियों ने जमकर भड़ास निकाली। वित्त मंत्री हाय-हाय, काला कानून वापस लो आदि नारेबाजी की गयी। चौक से लेकर घुमना तक व्यापारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला व सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद रहा।
इस दौरान मनोज कुमार मिश्रा अध्यक्ष नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, गुप्ता ज्वैलर्स के साथ तकरीबन एक सैकड़ा सर्राफा व्यापारियों ने जुलूस में शामिल रहे।

वहीं कमालगंज के व्यापारियों ने वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारों के साथ वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी का पुतला फूंक दिया।

राकेश चौरसिया, दिनेश चन्द्र, उदय कुमार विश्नोई, रामबाबू वर्मा, पंकज गुप्ता, श्याम बाबू, राजाबाबू वर्मा, संजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, मोहन वर्मा, पुष्पेन्द्र गुप्ता, राजेश वर्मा आदि सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे|