उन्होंने भी तो आगरा में दावत दी थी, तो हमने जयपुर में दे दी- सलमान खुर्शीद

Uncategorized

SALMAN KHURSEED MILK DAIRY SALMAN KHURSEED MILK DAIRY (1) SALMAN KHURSEED MILK DAIRY (2) SALMAN KHURSEED MILK DAIRY (3) SALMAN KHURSEED MILK DAIRY (4)FARRUKHABAD : विदेश मंत्री एवं जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद ने मोहम्दाबाद क्षेत्र में दूध  डेयरी का उदघाटन किया। उदघाटन समारोह के बाद सलमान ने मीडिया के सवालों के जवाव पर भारत में चल रही विभिन्न गतिविधियो पर बोलते हुए कहा [bannergarden id=”8″]पाकिस्तान के साथ संबंधो में आई तलखी की बात पर सलमान ने पूरे मसले का ठीकरा भाजपा के सर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 13 साल पहले अटल बिहारी बाजपेयी ने मुशर्रफ को बिरयानी खिलायी थी। हम तो अटलजी के नक्‍श्‍ेकदम पर चल रहे हैं। भारत एक बड़ा देश है अगर हम किसी छोटे देश को अपने आप से बराबरी से जोड़ेगे तो हम पर प्रश्न चिह लग जायेगा।

आतंकी गतिविधियों की बात पर सलमान ने कहा की हमने बहुत ही सख्ती से पकिस्तान को जवाद दिया है और इस पर पूरी संसद कह चुकी है। पाकिस्‍तान ने हमसे एक बार नहीं कई बार आधिकारिक रूप से कहा है कि हम अपनी धरती पर आतंकी गतिविधियो को आरम्भ नहीं होने देगे और हम भारत को नुकसान नहीं होने देगे। श्री लंका में हो रहे भारतीय मूल के तमिलो पर दुर्व्यवहार का हमने भी बिरोध किया है, परंतु विरोध करने का तरीका अलग अलग होता है।  हमने तो श्रीलंका के विरोध में यूनाइटेड नेशंस में वोट भी डाला  था, लेकिन यहाँ पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम चाहते है की श्री लंका की सरकार उस पर मरहम लगाये, हम चाहते है कि इस पर जांच हो और दूध का दूध पानी का पानी हो

विदेश मंत्री श्री खुर्शीद ने कहा कि विदेश निति में आई खराबी पर पकिस्तान से हमारी बात हुई है और बात चीत के बाद रूकावट  आई और यह एक ऐसी घटना हुई जिससे हमें कष्ट हुआ। हर जगह हमारे सम्बन्ध खराब हुए।  जवानो के सर काटने पर व राजा की दावत पर सलमान ने कहा कि  आप एक बात भूल गए कि पाकिस्तान के साथ तीन तीन बार यूद्ध हुआ, उसके बाद आगरा में अटल बिहारी जी ने उनको बिरयानी खिलाई थी।  उन्‍होंने मीडिया से कहा कि पहले उनसे भी पूछ  लीजिये, हम तो अटल जी के नक्शे कदम पर चल रहे है।  उन्‍होंने कारगिल का संदर्भ देते हुए याद दिलाया कि जुलाई 2000 में भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ को आगरा में शाही दावत दी गयी थी। एंटी रेप बिल पर सलमान ने कहा की जब सदन में इस पर बहस होगी और इस पर कुछ होगा तो बात की जाएगी। अगर सरकार को लगता है की इस पर कुछ होना चाहिए तो आम सहमति से बात कर उसका समाधान होगा। जब इस बात पर कोई विरोध की बात सामने आयेगी तो इस पर हम विचार करेगे।