साबधान:आई फ्लू का बच्चों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

FARRUKHABAD NEWS HEALTH जिला प्रशासन सामाजिक

डेस्क:मौसम में हो रहे बदलाव के चलते आंखों में वायरल संक्रमण (Pink Eye) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को अनेक मरीज जिला अस्पताल व अन्य अस्पतालों में कंजक्टिवाइटिस की समस्या लेकर पहुंचे। इसमें अधिक संख्या बच्चों की रही।नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उन्हें कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पिंक आइ से पलकों के अंदर लालिमा और सूजन आ जाती है। ओपीडी में इस लक्षण के साथ आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है। यह संक्रामक रोग है। ऐसे में स्कूल में पिंक आइ संक्रमित बच्चे से दूसरे बच्चों में इसका तेजी से प्रसार होने की आशंका रहती है।लिहाजा संक्रमित बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाना चाहिए। इससे ग्रसित मरीजों को ठीक होने में एक से डेढ़ सप्ताह का समय लगता है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के लक्षण सामने आएं तो फौरन चिकित्सक को दिखाएं और काला चश्मा पहनें। स्वच्छता अपनाएं।