रोजा-बरेली पैसेंजर हुई डिरेल,इंजन के चार पहिये पटरी से उतरे

ACCIDENT LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन

शाहजहांपुर: अप लाइन से मेन लाइन पर शंटिंग करते समय रोजा-बरेली पैसेंजर मंगलवार सुबह डिरेल हो गई। इंजन के एक साइड के चार पहिये पटरी से नीचे उतर गए।हालांकि रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहिये पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। रोजा-बरेली पैसेंजर को सुबह करीब छह बजे रोजा के अप लाइन के यार्ड से मेन लाइन पर ले जाने के लिए शंटिंग की जा रही थी। गेट नंबर 17 के पास इंजन के चार पहिये पटरी से उतर गए। स्टेशन अधीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।दूसरे इंजन से पैसेंजर की सभी बोगियों को पीछे खींचकर यार्ड में ले जाया गया। इसके बाद इंजन के पहियों को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए गए।

स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि रेल यातायात पर कोई असर नही पड़ा है। इंजन के पहिये कैसे पटरी से नीचे उतरे इसकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को भेजी जाएगी।