शिविर में मुफ्त होगें मोतियाबिंद के आपरेशन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 9 अक्टूबर को मुफ्त मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए पंजीकर किया जायेगा| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी हैं|
आध्यात्मिक संस्था जय भोले कमेटी के द्वारा नगर के तलैया मोहल्ले में प० दुर्गा प्रसाद बद्री प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (डीपीवीपी) में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर को किया जा रहा है| जिसमे मरीजों का पंजीकरण करानें के बाद निवारणीय अन्धतामुक्त अभियान के तहत जिला अन्धता निवारण समिति के सौजन्य से डॉ० जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर कानपुर में मोतियाबिंद का आपरेशन कराया जायेगा| शिविर में मरीजों की कम्प्यूटर द्वारा आँखों का परीक्षण किया जायेगा| मरींज यदि आयुष्मान कार्ड है तो साथ लायें| चयनित मरीजों को वाहन से अस्पताल में आपरेशन कराकर पुन: वापस छोड़ा जायेगा| जय भोले बाबा कमेंटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, उपाध्यक्ष शिव गोपाल वर्मा व सचिव दर्शन शर्मा नें बताया कि शिविर में पंजीकरण करानें के बाद ही मरीज को आपरेशन के लिये भेजा जायेगा| शिविर 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा|