नगर पालिका ने घोषित किया शहर का ‘वेंडिंग जोन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर में वेंडिंग जोन घोषित किया गया। वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वालों को पालिका की शर्तें पूरी करना अनिवार्य है। नॉन वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले दुकानदार से जुर्माना वसूला जाएगा।
पालिका नें शहर की पटरियों पर मनमाने तरीके से गुमटी, ठेला व खोमचा लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला दिया। हालांकि इससे सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे दुकानदारों को राहत देने के लिए पालिका प्रशासन ने शहर के लाल सराय पर दो स्थानों को चिह्नित कर उन्हें वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है।
वहीं लाल दरवाजे से चौक तक फिलहाल नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया है| शनिवार को पालिका और पुलिस नें सड़क किनारे दुकानें सजाये दुकानदारों को खदेड़ दिया और हिदायत दी की दोबारा सड़क पर दुकान लगी तो कार्यवाही होगी|