गंगा स्नान के साथ किया भारतीय नववर्ष का स्वागत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संस्कार भारती द्वारा विक्रम संवत 2080 भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन सूर्य उपासना के साथ राष्ट्र के लिए मंगल कामना की ।
बुधवार को संस्था के पदाधिकारियों ने पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम गंगा तट पर गंगा स्नान कर विक्रम संवत दो हजार अस्सी भारतीय नव वर्ष के प्रथम दिन सूर्य उपासना उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर राष्ट्र के लिए मंगल कामना की ।
प्रांतीय महामंत्री सुरेंद पाण्डेय ने कहा कि सूर्य की पहली किरण मानव जीवन में उजाला भरे इसी विचार के साथ नवसंवत्सर के प्रथम दिन हम सब राष्ट्र के मंगल कामना करते हैं । आज के दिन से ही प्रकृति अपना श्रृंगार करना शुरू करती है कहा जाता है आज के ही दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। हिंदू पंचांग के अनुसार आज से मां दुर्गा की आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्रि का आरंभ होता है आज के ही दिन भगवान झूलेलाल का अवतरण हुआ था इनके अतिरिक्त भी अन्य कारण हैं।
अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना ने कहा हिंदू नववर्ष भारतीय संस्कृति और सनातन परम्परा का प्रतीक है। प्रांतीय प्राचीन कला विधा संयोजक अखिलेश पाण्डेय ने कहा हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए ।
प्रांतीय विभाग संयोजक आदेश अवस्थी ने कहा कला,साहित्य और संगीत की त्रिवेणी रहे अपरा काशी फर्रुखाबाद का इतिहास बेहद पुराना है यह नगर ऋषि मुनियों की तपो भूमि रही है, उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू ने सभी का तिलक कर भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव अरविंद दीक्षित, रविंद्र भदौरिया,दिलीप कश्यप, प्रवेश वर्मा “प्रीतू” मोहित मिश्रा,मोहन शुक्ला आदि रहे।