अपने कर्तव्यों में शामिल करें मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर सभी को देश भक्ति का संदेश दिया| ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया| इसके साथ ही डीएम नें शपथ दिलाई |
15 अगस्त के उल्लास भरे माहौल के बीच डीएम नें जेएनबी तिराहे पर स्थापित डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण केदौरान मौजूद सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, डीएम नें सभी को शपथ दिलाई। डीएम , अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव व  नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। डीएम की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। अधिकारियों ने महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यापर्ण किया। डीएम ने कहा कि पूरा देश कोविड महामारी से लड़ रहा है, परन्तु अभी भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के उपयोग का पालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अपने कर्तव्यों में शामिल करें। हमें शासन के बनाए गए कानून व नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों को समझे और उनका बेहतर ढंग से पालन करें। जो चीजे आपको पीछे ले जा रही है उन पर अवश्य विचार करें और उनको सुधारने का प्रयास करें।  जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।