चार पूर्व कोटेदारों के खिलाफ दर्ज होगी गबन की एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थोक व फुटकर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमटेड रेटगंज में संचालन मंडल की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे चार पूर्व कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के प्रस्ताव पर मोहर लगी|
बुधवार को उपभोक्ता भंडार की अध्यक्ष रीना कटियार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे बताया गया कि बाल विकास पुष्टाहार शहर का कार्यालय और गोदाम बीते 2007 से 2800 रूपये प्रतिमाह किराये पर चल रहा है| लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उसका किराया भुगतान नही किया गया| जिसका नोटिस भी दिया गया था| उसके बाद भी किराया जमा नही किया गया|
इसके साथ ही पूर्व कोटेदार नवदिया विजेंद्र यादव पर 76183, खैराती खां निवासी 20583, हाथीखाना अंशुल यादव पर 32985, सिबिल लाइन पूर्व कोटेदार पंकज अग्रवाल पर 20880 रूपये का बकाया है| जिसे संस्था ओ जमा नही किया गया| उन्हें कई बार पूर्व में भी नोटिस दिया गया| जिसके बाद बैठक में संस्था के सचिव बलवीर यादव के द्वारा सभी पर मुकदमा दर्ज कराया जाये|
इस दौरान साजन तिवारी, ममता सक्सेना, आनन्द मोहन कटियार, चित्रा अग्निहोत्री, मीरा मिश्रा आदि रहे|