जबाबी एफआईआर के बाद मोहन अग्रवाल सहित चारो कोतवाली से रिहा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) भूमि कब्जे के विवाद में फायरिंग और रंगदारी मांगने आदि की जबाबी एफआईआर के बाद पुलिस नें आखिर भाजपा नेता सहित दोनों पक्षों के चार को (पर्सनल बॉन्ड) निजी मुचलके पर रिहा कर दिया|
दरअसल बीते दिन शहर के मजीद मजीद स्ट्रीट निवासी भाजपा नेता व फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल नें वृंदावनगली निवासी सोनी व वंशी रस्तोगी पुत्र पन्नालाल व गौरव गुप्ता पुत्र वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जबकि दूसरे पक्ष से  गौरव गुप्ता नें मोहन अग्रवाल के साथ 6-7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस ने मोहन और गौरव सहित चार को मौके से ही हिरासत में ले लिया था| जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की|
मोहन के राजनैतिक दबाब में आकर पुलिस नें आखिर देर रात चारो आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया|
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय नें बताया कि चारो को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है| जाँच की जा रही है|