सीतापुर में मतदान के दौरान बवाल,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

LUCKNOW POLICE UP NEWS जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2024

सीतापुर:लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हुआ। सीतापुर में तीन लोक सभा क्षेत्रों सीतापुर, मिश्रिख, धौरहरा आंशिक के लिए मतदान जारी हुआ।सात बजे से मतदान प्रक्रिया विधिवत शुरू हुई। मौसम ने भी साथ दिया सुबह हवा और बदली के कारण गर्मी का प्रभाव कम रहा। उत्साही मतदाता सुबह से ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। कहीं कम कहीं ज्यादा भीड़ रही।शहर के कजियारा व इस्माइलपुर बूथ पर वोट डालने को लेकर मतदाताओं व पुलिसकर्मियों में तीखी बहसबाजी हुई। पुलिस ने इस दौरान लोगों पर लाठीचार्ज भी किया, पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है। हालांकि कुछ देर बाद में स्थिति सामान्य हो गई।अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।