ऑनलाइन गला काटने का तरीका सीखकर बेटियों-पत्नी को मार डाला

Uncategorized

murderedfamilyलंदन:लंदन के ब्रैडफोर्ड शहर में पिछले साल भारतीय मूल के एक परिवार के चार लोगों के शव घर से बरामद हुए थे। पत्नी और दो बेटियों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी, जबकि पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला था। अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पति ने ही पत्नी और बेटियों की हत्या की थी।

जांचकर्ताओं के मुताबिक, जितेंद्र लाड नाम के व्यक्ित ने ऑनलाइन ‘गला काटने’ का तरीका ढूंढा। फिर क्लेटन इलाके में स्थित घर में पत्नी दक्षाबेन लाड (44) और बेटी तृषा (19) और निशा (17) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बिस्तर में उनके शवों के साथ एक चाकू पड़ा था। इसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया था।यह गुजराती परिवार लंदन में करीब 20 साल से खुशहाल जिंदगी गुजार रहा था। जांचकर्ताओं के मुताबिक उन्हें पता चला कि पिछली दिवाली के दिन यह परिवार बेहद खुश था। मगर, फिर जाने क्या हुए कि 49 वर्षीय जितेंद्र ने पत्नी और बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दो दिन शवों के साथ बिताए। इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली थी। रिश्तेदारों और दोस्तों के अनुसार, यह परिवार बेहद सामान्य था और खुशहाल जिंदगी जी रहा था।

बेडफोर्ड कोर्ट की सुनवाई में बताया कि पत्नी और बेटियों की हत्या 25 अक्टूबर को शनिवार सुबह की गई, जबकि जितेंद्र ने सोमवार की दोपहर को आत्महत्या की। डिटेक्टिव सार्जेंट डंकन जैक्शन ने कोर्ट को बताया कि जितेंद्र लाड ने हत्या से पहले अपने मोबाइल पर गला काटने के तरीकों को देखा था।जैक्शन ने कहा कि इसमें डिप्रेशन से जुड़ी चीजें भी शामिल थीं। अधिकारी ने बताया कि आईटी मैनेजर के रूप में जितेंद्र ने अपने काम के तनाव का एक महिला से जिक्र किया था। मगर, आर्थिक तंगी को लेकर कोई सबूत नहीं मिले। परिवार की हत्या के रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।