बलात्‍कार के आरोपी ने जेल में पेड़ से लटक कर फांसी लगाई

Uncategorized

kaidiफर्रुखाबाद- जिला में बंद विचाराधीन बंदी सुनील उर्फ चंकी निवासी मेरापुर ने शुक्रवार को जिला जेल में पीपल के पेड़ से लटक फांसी लगा ली। अन्‍य बंदियों द्वारा देखे जाने पर शोर मचाने के बाद चंकी को उतारकर गंभीर अवस्‍था में लोहिया अस्‍पताल भेजा गया।

थाना मेरापुर क्षेत्र का निवासी 22 वर्षीय सुनील उर्फ चंकी विगत दो वर्षों से बलात्‍कार के आरोप में जिला जेल में बंद है। शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे सुनील ने बैरिक नंबर 7-ए के पीछे खड़े पीपल के पेड़ पर अपने अगौछे का फंदा बना कर फांसी लगा ली। इसी दौरान अन्‍य कैदियों ने उसे फांसी पर झूलते देख शोर मचाया तो बाकी कैदियों व  बंदी रक्षकों ने दौड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा। आनन फानन में सुनील को लोहिया अस्‍पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर नगर मजिस्‍ट्रेट मनोज कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कुमार सिंह ने लोहिया अस्‍पताल पहुंचकर पूंछ तांछ शुरू कर दी है।