सरकार को परिक्रमा रोकने का अधिकार नहीं: राम माधव

Uncategorized

Ram Madhavइलाहाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा संतों व विश्व हिंदू परिषद की अयोध्या में प्रस्तावित चौरासी कोसी परिक्रमा पर रोक लगाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कड़ा एतराज जताया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सहसंपर्क प्रमुख राम माधव ने बुधवार को कहा कि परिक्रमा पर रोक लगाने का अधिकार किसी को नहीं है। यूपी सरकार ने परिक्रमा पर रोक लगाकर कानून व सनातन धर्म विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है, क्योंकि अयोध्या में सालभर चौरासी कोसी परिक्रमा चलती है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
राम माधव बुधवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संतों व विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या की परिक्रमा करने का जो निर्णय लिया है, वह पूरा होकर रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनका हर स्तर पर सहयोग करेगा। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए संतों की परिक्रमा पर रोक लगाई है, जिसे हिंदू किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा। अपने आराध्य की पूजा व परिक्रमा के लिए हमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। सरकार न मानी तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए कब घोषित होंगे इस पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। इसका निर्णय वह सही समय आने पर लेगी। हां, देश में अगली सरकार हिंदुत्ववादी होगी यह तय है। लोग बदलाव चाहते हैं।