डीएम को १ गिलास पानी ५ रुपये में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्थी एस ने १ गिलास पानी पीने के बाद ५ रुपये देकर यह संकेत देने की कोशिश की है कि किसी भी अधिकारी को कोई भी बस्तु मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए|

लोहिया अस्पताल का व्यापक निरीक्षण करने के बाद डीएम मिनिस्थी ने वाटर प्लांट स्थल के वारे में पूंछा तथा प्लांट में जाकर निरीक्षण करने के बाद कर्मचारी से पानी के फ़िल्टर होने की तकनीकी की जानकारी हासिल की| वहां प्लास्टिक का गंदा जग देखकर उनका मन विचलित हो गया| उन्होंने अर्दली से अपना गिलास मंगवाकर प्लांट का पानी भरवाया और पीने के बाद जल को बेहतर बताया|

जिलाधिकारी ने कर्मचारी को हिदायत दी कि गंदा जग हटा दो और उसकी जगह स्टील का मग व् गिलास रखने का सुझाव दिया| उन्होंने कर्मचारी को ना नुकुर करने के बाबजूद भी १ गिलास पानी के भुगतान के रूप में ५ रुपये का सिक्का दिया| जबकि कर्मचारी कहता रहा कि ५० पैसे में १ लीटर पानी की बिक्री की जाती है|

इसी दौरान केंसर पीड़ित बालकराम व् उनके भाई डीएम के सामने इलाज न होने के कारण फूट-फूट कर रोये| डीएम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज के लिए धन उपलब्ध कराये जाने के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया|