फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बने शिक्षकों पर कार्रवाई

Uncategorized

एटा|| फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे विशिष्ट बीटीसी में चयन पाए दस तथाकथित शिक्षकों के विरुद्घ प्राथमिकी हो गई है। डायट प्राचार्य द्वारा मलावन थाने में कराई गई रिपोर्ट के अनुसार सभी आरोपियों के फर्जी प्रमाण पत्र फर्रुखाबाद स्थित स्कूलों के हैं।

फर्जी अंकपत्रों के सहारे नौकरी पाने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। गुरुवार को हुई प्राथमिकी के अनुसार जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष २००८ के विशिष्ट बीटीसी में विशेष चयन पाए दस प्रशिक्षणार्थियों के हाईस्कूल-इंटर के अंकपत्र फर्जी पाए गए।

प्राचार्य शिवकुमार राव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराए गए सत्यापन और यहां से प्राप्त जांच सीडी में यह लोग गलत पाए गए। जांच आख्या एवं विभागीय समिति की अनुमति मिलने के बाद इनके विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। राव ने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों में से चार की तैनाती हो गई थी। इनसे प्रशिक्षण भत्ते की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।