व्यापारी की जेब से नगदी उड़ाने वाले युवक को नागरिकों ने धुना

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पुलिस की शिथिलता कहें या अपराधियों से गठजोड़, पुलिस अधीक्षक के लाख प्रयास के बावजूद अपराधिक घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन लूट, हत्या, चोरी व राहजनी, जेब काटने इत्यादि की घटनायें हो रहीं हैं और पुलिस पीड़ितों को कागजी सांत्वना में भटकाकर अपराधियों को खुली छूट दे रहे हैं। जिससे जनपद में अपराधी सीना चौड़ा कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

मंगलवार को जलालाबाद से फर्रुखाबाद आ रही एक रोडवेज बस पर आलू व्यापारी आ रहा था। पास में ही सुभन्ना गिहार पुत्र  कालीचरन निवासी महरूपुर रावी कमालगंज भी बैठा था। आलू व्यापारी की निगाह हटते ही सुभन्ना ने उसकी जेब पर हाथ चला दिया और जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिये। इसी बीच व्यापारी ने विरजू को रंगे हाथों ही पकड़ लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। बस में मौजूद अन्य सवारियों ने जेब कतरा सुभन्ना की जमकर धुनाई की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

नागरिकों द्वारा विरजू को पीटा ही जा रहा था कि मौका पाकर आईटीआई से सातनपुर मण्डी जाने वाले मार्ग पर भाग खड़ा हुआ। जिस पर सूचना आईटीआई चौकी पुलिस को दी गयी। आईटीआई चौकी पुलिस ने सुभन्ना को सातनपुर मण्डी के पास गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी और घटना स्थल से अपने रुपये लेकर चम्पत हो गया। लेकिन जेबकतरा अभी भी पुलिस हिरासत में है।