मानदेय में कटोती पर बिजली विभाग के संविदा कर्मीयों ने दिया धरना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पवार कारपोरेशन में कार्यरत संविदा कर्मीयों ने ठेकेदारों द्वारा वेतन में कटोती के विरोध में उप महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा|

जेएनवी रोड स्तिथ पवार कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक कार्यालय में संविदा कृमियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान बताया कि संविदा कर्मीयों को शासनादेश के मुताबिक ५०८० रुपय प्रति माह देय है| जबकि सभी कर्मीयों को ठेकेदारों द्वारा २ हजार रुपय ही दिया जा रहा है|

संविदा कर्मी आदिल खां ने बताया कि संविदा कर्मीयों द्वारा पूर्व में कि गयी हड़ताल पर पवार कारपोरेशन के एमडी नवनीत सहगल ने २७ जून को पवार कारपोरेशन ठेकेदारों व अधिकारियों को संविदा कर्मीयों का भुगतान नगद न कर के चेक द्वारा दिए जाने के आदेश दिए थे परन्तु आदेशों कि अवेहलना करते हुये अब तक पुराने ढर्रे पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है|

धरना प्रदर्शन में गोपीनाथ गुप्ता, बाबूराम बाथम, सलीम खां, ब्रजेश, ग्रीश चंद, विशाल कुमार, राजेश, पुष्पेन्द्र, आयूब, बंटी, कल्लू, भोला, रमेश बाबून व अखिल शाक्य आदि उपस्तिथ रहे|