घर घर जाकर जिलाधिकारी ने परखी बीएलओ की सच्चाई

Uncategorized

FARRUKHABAD : ग्रामीण क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य की सच्चाई जानने जिलाधिकारी पवन कुमार शमसाबाद ब्लाक के ग्राम मुरैहटी पहुंचे। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ सिंह तथा कानून गो गंगा सरन भी मौजूद रहे।dm pawan kumar

ग्राम मुरैहटी के स्कूल में आगनबाड़ी रेखा यादव तथा शिक्षामित्र अमोलदास, बीएलओ के रूप में तैनात मिले। जिलाधिकारी इनके रजिस्टर तथा भरे गये फार्म संख्या 6 को देखा। निर्देश दिये कि मतदाता सूची लेकर बीएलओ ग्राम के घर घर में मेरे साथ चलेंगे और इसके पश्चात घर पर मतदाता से उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों का विवरण मांगा जायेगा। जिससे कि पुनरीक्षण कार्य का सत्यापन किया जा सके।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिलाधिकारी ने मुरैहटी तथा उसके मजरा खानपुर में आधा घंटा पैदल भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की सच्चाई जानी। इन ग्रामों में जिलाधिकारी के घर घर निरीक्षण में कोई भी व्यक्ति ऐसा नजर नहीं आया जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज न किया गया हो। नये मतदाताओं के 6 नम्बर फार्म तुरंत ब्लाक में एडीओ पंचायत के पास जमा करने के निर्देश बीएलओ को जिलाधिकारी ने दिये।

उन्होंने यह भी कहा कि एक बार पुनः समस्त ग्राम का भ्रमण बीएलओ कर लें, यदि कोई 18 वर्ष का युवा या युवती या जिसकी आयु दिनांक 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो तो उसका फार्म 6 भरवाकर तुरंत मतदाता बनाये जाने की कार्यवाही अमल में लायें।