कमीशनबाजी के विवाद में दवा प्रतिनिधि ने ऐरिया मैनेजर के साथ की मारपीट

Uncategorized

FARRUKHABAD : डाक्टर के क्लीनिक पर दवाओं की विक्री की बात करने गये एक दवा कंपनी के ऐरिया मैनेजर के साथ एमआर ने मारपीट कर दी। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित डा0 ओपी माहेश्वरी के क्लीनिक पर आगरा के पुष्पांजलि इंकलेब निवासी ग्लेम्सोस्मिथ क्लाइन दवा कंपनी के ऐरिया मैनेजर प्रशांत यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव दवा विक्री की बात कराने गये थे। उसी दौरान मैक्लियार्ड कंपनी का दवा प्रतिनिधि देवेश चंदेल भी डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंच गया। दोनो में कमीशनबाजी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

एरिया मैनेजर प्रशांत यादव ने आरोप लगाया कि उनके साथ एमआर देवेश चंदेल ने मारपीट कर दी और उसके इलाके में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रशांत यादव ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।प्रशांत यादव ग्लेम्सोस्मिथ क्लाइन कंपनी का ऐरिया मैनेजर है। जो कि तारिन टिकली, शाहजहांपुर का मूल निवासी है।