पुलिस की मिलीभगत से सज रहे जुए के फड़, झगड़े व मारपीट की बारदातें बढ़ीं

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत के चलते दीपावली पर जुए के फड़ सज रहे हैं। जिससे जुआरियों में प्रति दिन झगड़ा फसाद व मारपीट जैसी स्थिति बनी हुई है। शनिवार को जुए के रुपयों के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जनपद में पुलिस की ढिलमुल कार्यप्रणाली व मिलीभगत के चलते जुआरियों व सटोरियों के हौसले बुलंद बने हुए है। शहर के गली कूंचा से लेकर देहात क्षेत्र तक में सट्टे व जुए कारोबारियों ने पैर पसार रखे हैं। खुलेआम सट्टा व जुआ की दुकानें सज रहीं हैं। लेकिन पुलिस आंख मूंदकर बैठी अपराधों को न्यौता सी दे रही है। मिलीभगत के चलते जुए के फड़ दीपावली पर कुछ ज्यादा ही सजे हुए हैं। जिसके कारण आये दिन झगड़ा फसाद व मारपीट की नौवत आ रही है। बीते दिन जहां कमालगंज क्षेत्र में दो पक्षों में जुए को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी वहीं कायमगंज के मोहल्ला सधवाड़ा में जुए के रुपयों के बंटवारे के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।

जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से कायमगंज के सधवाड़ा मोहल्ला में जुआं खेला जा रहा था। शुक्रवार को जुंआरियों में रूपयों के बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद उनमें मारपीट होने लगी। जिसमें वीर सिंह, शीलू, शिवकुमार व अन्य लोगों ने मिलकर राहुल पुत्र अशोक निवासी सधवाड़ा को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल राहुल को उसके परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए राहुल के परिजन कस्बा चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने पूरी जानकारी लेने के बाद उन्हें डांटफटकार कर भगा दिया।