40 हजार संविदा कर्मियों की होगी भर्ती

Uncategorized

akhileshलखनऊ: मुलायम के अधूरे सपने को पूरा करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सूबे में बंपर भर्तियों का एलान किया है। वाल्मीकि समाज की ओर से आयोजित की गई सफाई कर्मचारियों की रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह घोषणा की। अखिलेश ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने एक लाख सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का ऐलान किया था, लेकिन उसमें से 65 हजार भर्तियां ही हो सकी थीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अब सरकार ने उस वादे को पूरा करने ‌के लिए नगरीय निकायों में संविदा पर 35 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का फैसला लिया है।

मंच पर आजम ने की मांडवाली

अखिलेश ने यह ऐलान किया ही था कि सपा के कद्दावर नेता आजम खां बीच में ही लपककर बोल पड़े, ‘अरे, कुछ तो बढ़ा दीजिए।’ इस पर अखिलेश ने कहा कि ठीक है 40 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। यह देखकर हजारों की तादाद में मौजूद सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इसके अलावा, अखिलेश ने कुछ अन्य अहम घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि देहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये भुगतान किया जाएगा।

पक्की नौकरी पर भी विचार

अखिलेश ने सौगातों का पिटारा खोला, तो उसमें से एक के बाद एक खुशखबरी निकली। अखिलेश ने प्रदेश के लाखों संविदाकर्मियों को बताया कि जल्द ही उन्हें पक्की नौकरी देने के‌ लिए एक हाई पॉवर कमेटी का भी गठन किया जाएगा। यह कमेटी विचार करगी कि किन्हें संविदा से हटाकर पक्की नौकरी दी जा सकती है।

सरकार देगी पांच लाख रुपये

इतना ही नहीं, सफाई कर्मचारियों के घरों में होने वाली शादियों के लिए अनुदान देने को भी एक कमेटी बनाने की बात अखिलेश ने की। उन्होंने बताया कि सीवर सफाई कर्मचारियों के लिए भी जरूरी उपकरणों की व्यवस्‍था सरकार करवाएगी। इसके अलावा, मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये भी दिए जाएंगे।