UPTET: शिक्षक भर्ती के खोये आवेदन या पंजीकरण स्‍लिप का प्रिंट दोबारा पा सकते हैं अभ्‍यर्थी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद अगर प्रिंट गायब हो गया है या फिर पंजीकरण फार्म गायब हो गया है तो ऐसे आवेदकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदकों की सुविधा के लिए इसे दुबारा ऑनलाइन प्राप्त करने की विधा दे दी है। आवेदकों को इसके लिए www.upbasiceduboard.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) स्लिप या फिर अपना भरा हुआ आवेदन पत्र पर जाकर उसे क्लिक कर प्रिंट प्राप्त करना होगा।

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय 72 हजार  825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार ऑनलाइन आवेदन लिया है। ऑनलाइन आवेदन से पहले आवेदकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी था। इसके बाद ही आवेदक फार्म भर सकता था। काउंसिलिंग के समय पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की कापी दिखाना जरूरी है। प्रदेश में 69 लाख युवाओं ने शिक्षक  भर्ती के लिए आवेदन किया है। इसमें लाखों आवेदकों के या तो फार्म गायब हो गए हैं या फिर उनका पंजीकरण। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसे दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता था। इसको लेकर आवेदक काफी परेशान थे। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय से भी इस संबंध में कुछ आवेदकों ने संपर्क साधा था। इसके बाद यह यह  निर्णय किया गया है कि काउंसलिंग के दौरान आवेदन करने वाले किसी भी युवा को परेशानी न हो। सोमवार से शुरू होगी काउंसिलिंग प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इसके लिए सभी जिलों से तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। काउंसिलिंग के लिए आवेदक को अपने साथ आवेदन के लिए किए गए पंजीकरण का प्रिंट, बैंक चालान की कापी, ई-आवेदन का प्रिंट आउट, सभी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र, सभी कागजात की दो सेट फोटो कापी, दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, 10 रुपये के स्टांप पर शपथ पत्र, दो बिना टिकट लगा लिफाफा साथ लेकर जाना होगा।