सीएमओ के लेखा लिपिक को बदमाशो ने गोली मारी ,हालत गंभीर

Uncategorized

rajiv dubyफर्रुखाबाद : अराजकता हावी है बदमाशो का जनपद में बोल बाला हो गया है ,अपराध चरम पर है अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम देकर मुस्कराते हुए निकल लेते है | कानून व्यवस्था की कमर अपराधियों ने पूरी तरह तोड़ दी है | पुलिस भी मूक बनी है | इसी क्रम में गुरुवार को बाईक सबार बदमाशो में दिन दहाड़े मोली मार दी | बुरी तरह से घायल लिपिक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया |
rajiv duby 1rajiv duby 3मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार के कार्यालय में तैनात लेखा लिपिक राजीव दुवे निवासी सेनापति इन दिनों नवावगंज सीएससी पर तैनात है | वह दोनों जगह का काम देख रहे है |गुरुवार सुबह वह वार्ड बॉय डायमंड निवासी चर्च कैम्पस के साथ मोटरसाईकिल से अस्पताल के लिए जा रहे थे | मोटरसाईकिल डायमंड चला रहा था |तभी नवावगंज थाने के ग्राम महमदपुर के निकट काली पल्सर पर सवार होकर दो बदमाशो ने उनकी मोटरसाईकिल को ओवरटेक किया, और गर्दन के निकट गोली मार दी | और तमंचा लहराते हुए फरार हो गये |
गोली लगने की घटना को मोटरसाईकिल चला रहा वार्ड बॉय डायमंड नही जान पाया जब घायल राजीव का खून से लथपथ सर उसके कंधे पर आया तो उसे राजीव को गोली लगने की जानकारी हुई | वार्ड बॉय डायमण्ड घायल लेखा लिपिक राजीव को निजी वाहन की मदद से लोहिया अस्पताल लेकर पहुचे और भर्ती कराया |सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार , अपर चिकित्साधिकारी राजवीर सिंह, चंदार्शेखर लोहिया अस्पताल पहुचे और घायल लिपिक के हालचाल लिए |
सीएमओ राकेश कुमार ने बताया की लेखा लिपिक को मोटरसाईकिल सबारो ने गोली किस लिए मारी इस बात का पता नही चला है | हमलावर हैल्मेट लगाये हुए थे | मामले के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी |