बृहम्‍दत्‍त की पुण्‍यतिथि पर मशाल जुलूस से पहले रोड शो

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद: आगामी 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री बृह्मदत्‍त द्विवेदी की 16वीं पुण्‍यतिथि की पूर्वसंध्‍या  पर मशाल जुलूस से पूर्व एक मोटरसाइकिल रोडशो के भी आयेजन की योजना तैयार की गयी है। रविवार को बृह्मदत्‍त फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान इस आशय का निर्णय लिया गया।

विदित है कि श्री द्विवेदी की 16वीं पुण्‍यतिथि पर प्रस्‍तावित संकल्‍प सभा में भाजपा के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी भी प्रतिभाग करने जा रहे हैं, जिससे भाजपाइयों में काफी उत्‍साह है। कार्यक्रम के आयोजन के लिये लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसमें विभिन्‍न नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिम्‍मेदारियां दी जा रही हैं। कार्यकर्ताओं से विभिन्‍न कारखानों, कालेजों, कोचिंग संस्‍थाओं, मंदिरों व छात्रसंघ एवं सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों से भेंट कर वरुण गांधी की सभा के विषय में जानकारी देने की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

बैठक में मेजर सुनील दत्‍त द्विवेदी के अतिरिक्‍त भाजपा जिलाध्‍यक्ष भूदेव राजपूत, भास्‍कर दत्‍त द्विवेदी, दिलीप भारद्वाज, चित्रा अग्निहोत्री,