स्वागत से गदगद सलमान विकास का वादा कर लौटे

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): सलमान खुर्शीद के विदेश मंत्री बनने के बाद जनपद में पहली बार आरे पर रविवार को दूसरे दिन भी कमालगंज क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं स्वागत के बाद ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों की मांग किये जाने पर सलमान खुर्शीद वादे करते नजर आये। जरारी गांव में तो एक दिलजले ग्रामीण ने मुहं पर ही विकास न कराने का जुमला सुना दिया तो मंत्री साहब लाल पीले होकर अपने किये गये विकास कार्यों को ही गिनाने लगे।
सलमान खुर्शीद के कमालगंज क्षेत्र में घुसने से पहले ही शेखपुर गुमटी पर इशरार अहमद, तरीक अहमद ने जोरदार स्वागत किया। मौलाना आजाद हायर सेकेन्ड्री स्कूल ग्राम नगला दाउद के पास आशिक खां ने स्वागत किया। इसके बाद नगर कमालगंज में मुन्नू वीरेन्द्र की दुकानों पर सतीश गुप्ता और प्रमोद औदीच्य ने फूल मालाओं से श्री खुर्शीद को लाद दिया।
गंगा गली से कटरी जाने वाले रास्ते पर पुल की मांग की। जिस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगली बार आऊंगा तब देखूंगा। कमालगंज से बाहर निकलते ही फौजी ट्रांसपोर्ट पर अहसन, मुजफ्फर, चंदा आदि ने जोरदार नारों व फूल मालाओं से स्वागत किया। गिहार बस्ती के लोगों ने रोड पर ही सलमान खुर्शीद के काफिले को रोक लिया। स्वागत करने के बाद दीप केशरी मंदिर में लेकर गये। वहां पर सलमान खुर्शीद ने दर्शन किये। गिहार बस्ती के प्रधान पाल सिंह व केनपाल सिंह ने गांव में विकास कार्य कराने की मांग की। श्री खुर्शीद ने कहा कि जनवरी में आने पर बताइएगा। यहां से सलमान का काफिला रजीपुर के लिए रवाना हो गया जहां पर सुधाकर पालीवाल व बाबा जगदीशानंद ने स्वागत किया।
ईसापुर गांव में स्वागत के बाद अतीक सेठ साथ हो लिए व जरारी में शेख अलाउद्दीन के आवास पर स्वागत किया गया। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि इस गांव से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। मेरे पिता भी यहां पर आया करते थे। आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया और आपके सांसद को सोनिया गांधी ने मंत्री पद दे दिया। बहुत बड़ी बात है, आज अल्पसंख्यक समुदाय के कई वरिष्ठ पदों पर, जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट जैसे बड़े पदों पर हैं। जिनमें मुझे विदेश मंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मैं आपके यहां बराबर आता रहूंगा। आप लोगों को जनवरी माह में मुर्गी के बच्चे व रेशम के कीड़े और कालीनों का कारोबार दिलवायेंगे। जिससे आप लोग अपने परिवारों की भलीभांति परिवरिश कर सकें।

इसी दौरान ग्रामीण बंदे हसन ने कहा कि आपने आज तक विकास तो कराया नहीं। इस बात पर मंत्री जी आग बबूला हो गये उन्होंने कहा कि तुम्हें नहीं मालूम कि हमने कितना विकास करा दिया। भोगांव रोड पर दूध की फैक्ट्री मंजूर करा दी जो जनवरी में शुरू हो जायेगी। कायमगंज में आलू के लिए फैक्ट्री लगवाऊंगा।

वहीं फतेहगढ़ छोटी जेल चौराहा पर कांग्रेसी रघुवीर कटियार ने भी सलमान खुर्शीद का फूल माला पहनाकर जोरदार नारों से स्वागत किया।