फायर ब्रिगेड का फोन: ये लाइन अभी खराब है कृपया आग पूरी तरह लग जाने के बाद बताइये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वैसे तो जनपद के अधिकांश सरकारी विभागों के लैन्डलाइन बीएसएनएल टेलीफोनों का हाल बेहाल है। अधिकांश विभागों में आवंटित टेलीफोन नम्बर 24 घंटे खराब रहते हैं। लेकिन अगर फायर ब्रिगेड जैसी तत्काल सेवाओं के नम्बर पर काल करने से भी यह पता चला कि ‘‘ये लाइन अभी खराब है कृपया थोड़ी देर बाद काल करिए’’ तो फिर व्‍यवस्‍था का अंदाजा लगाना मुश्किल नही है। हद तो यह है कि फायरब्रिगेड सेवा तक का फोन 234101 खराब पड़ा है।

गुरुवार को फतेहगढ़ स्थित मोहल्ला हाथी खाना स्थित मुकेश तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी की जनरल स्टोर की दुकान पर आग लग जाने की सूचना पर जब जनपद के फायर ब्रिगेड विभाग में फोन लगाया गया तो पता चला कि फोन खराब है। जिस पर लोग फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों को नहीं पूरे प्रशासनिक तंत्र को ही कोसने लग गया। लोग अनायास ही बोल पड़े कि सरकारी विभागों के टेलीफोन 24 घंटे बंद रहते हैं। अधिकारी व कर्मचारी जान बूझकर इन टेलीफोनो को खराब किये रहते हैं। चाहे वह विद्युत विभाग हो, विकास से सम्बंधित कोई कार्यालय हो, शिक्षा सम्बंधी कोई कार्यालय हो अधिकांश फोन खराब रहने की ही सूचना मिलती है। जिससे जनता को बेहद परेशानी होती है तो वहीं सरकारी योजनाओं का जनता को रत्ती मात्र लाभ नहीं मिल पाता।

फायर ब्रिगेड जैसी तत्काल सुविधा केन्द्र का जब टेलीफोन खराब हो तो फिर जनता को अन्य टेलीफोन सुविधाओं पर कैसे विश्वास हो। पूरे जनपद में भले ही आग लग जाये, जनता रोती रहे, चिल्लाती रहे, बिल बिलाती रहे, भुन जाये, लेकिन इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर शायद कोई असर नहीं पड़ता।