लकड़ी के बंटवारे में हुई जंग में दस घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद (कायमगंज) : कम्पिल क्षेत्र के गांव अकबरपुर गड़िया में शुक्रवार को पेड़ों की लकड़ी के बंटवारे में एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों ओर से लाठ डंडों व धार दार हथियारों का उपयोग किया गया। घटना में दस लोगों के घायल होने की सूचना है।

घटना के अनुसार निवासी लज्जाराम पुत्र द्वारिका अपने पुत्र रिंकू, शिवम व भाई रामसिंह को  साथ लेकर अपने बाग में शीशम व बबूल के पेड़ों काटवा रहे थे। तभी परिवार के ही लज्जासिंह पुत्र द्वारिका सिंह, विनोद पुत्र लज्जा सिंह, सर्वेश पुत्र लज्जासिंह, मनोज पुत्र लज्जासिंह, अम्बरवती पत्नी लज्जासिंह, शारदा पुत्री लज्जासिंह मौके पर आये। उन्होंने लकड़ी में अपना हिस्सा मांगा। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के साथ ही लाठी डण्डों से मारपीट शुरू हो गयी। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से हमले किये। जिससे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर कम्पिल थाने में दोनों तरफ से जबाबी एनसीआर दर्ज की गयी है।