जाते समय प्रमुख सचिव ने डीएम से उनके आवास पर भेंट की

Uncategorized

फर्रुखाबाद : अपने दो दिवसी दौरे के अंतिम दिन गुरूवार को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण केएल मीणा ने जनपद से जाते समय जिलाधिकारी रिग्जिन सैंफेल से उनके आवास पर जाकर भेंट कर हालचाल लिये। प्रमुख सचिव करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद वह वापस चले गये। विदित है कि जिलाधिकारी रिग्जिन सैंफेल विगत 20 अप्रैल को मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये थे व उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। तब से जिलाधिकारी अपने कैंप कार्यालय से ही काम काज चला रहे है। उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर प्रमुख सचिव ने गुरूवार को दौरो से वापस जाते समय उनसे उनके आवास पर जाकर भेंट की।