भवन कब्जे को लेकर दुकान में आग लगाने का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला हाथी खाना स्थित बाला जी जनरल स्टोर की दुकान में कब्जे को लेकर बीती रात मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग से काउंटर ही जल पाया था कि दुकान मालिक को सूचना हो गयी। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गयी।

दुकान मालिक मुकेश तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी नलकूप कालोनी ने बताया कि बीती रात वह तकरीबन साढ़े 9 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। प्रातः दुकान नहीं खोली और दुकान से सम्बंधित कुछ सामान लेने के लिए बाजार गया था। तभी किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान में किसी ने आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक मुकेश ने शटर खोलकर देखा तो किसी ने मिट्टी के तेल से कागज द्वारा दुकान में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। दुकान मालिक मुकेश ने अपने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर मकान पर जबर्दस्ती कब्जा करने को लेकर यह कृत्य करने का आरोप लगाया है। दुकान मालिक मुकेश तिवारी ने भी दुकान खाली करने को लेकर कुछ लोगों द्वारा उसे धमकाने की भी बात कही है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया।