चौकी घेराव की भाकियू की योजना वार्ता के बाद बिफल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भाकियू पदाधिकारी का भूमि विवाद का समाधान ना होनें से संगठन ने चौकी का घेराव करनें की रणनीति बनायी| लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गयी| जिससे बाद पुलिस ने मौके पर आकर समस्या का जल्द समाधान करानें का भरोसा दिया| जिसके बाद ही मामला शांत हुआ|
भाकियू लोकशक्ति के तुलाराम निवासी कमालपुर पदाधिकारी हैं| उनका एक भूमि विवाद है| जिसके समाधान के लिए वह लगातार चौकी ताजपुर और कोतवाली के चक्कर लगाकर थक गये| जिसके बाद तुलाराम ने मामले से अपने जिलाध्यक्ष सत्यभान झा को अवगत कराया| जिस पर भाकियू पदाधिकारी पंचायत राठौरा बाजार में शुरू हुई| भाकियू नेता ताजपुर चौकी का घेराव करनें की योजना बना रहे थे| जिसकी भनक पुलिस को  लग गयी| सूचना मिलते ही कोतवाल दिलीप कुमार बिंद, चौकी प्रभारी सुनील सिसौदिया भारी पुलिस बल के साथ भाकियू की पंचायत में आ गये| उन्होंने भाकियू नेताओं से वार्ता की| कोतवाल ने अभिलेखों के हिसाब से भूमि तुलाराम को दिलानें का वायदा किया| जिसके बाद पंचायत खत्म हो सकी |