चार घंटे परिजनों के इंतजार में फांसी के फंदे पर झूलता रहा विवाहिता का शव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) पति से हुए विवाद के बाद विवाहिता फांसी पर झूल गयी| जिसके बाद पुलिस नें परिजनों को सूचना दी| परिजनों के इंतजार में महिला का शव लगभग चार घंटे फांसी के फंदे पर झूलती रही| परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी निवासी सर्राफा कारीगर अमित वर्मा का अपनी 23 वर्षीय पत्नी मोहिनी के साथ सुबह विवाद हुआ था| जिसके बाद अमित और उसके पिता रामौतार काम पर चले गये| अमित की माँ मायादेवी कालोनी के नीचे बैठने आ गयीं|  जिसके बाद मोहनी ने कमरा भीतर से बंद कर फांसी लगा ली| कुछ देर बाद जब मोहनी की सास मायादेवी ऊपर घर में गयीं तो पता चला की मोहनी कमरे में बंद है|
सूचना पर अमित अपने पिता रामौतार के साथ आ गया| सभासद रावेश मिश्रा की मौजूदगी में छेद कर देखा तो मोहनी फांसी पर झूल रही थी| चना पर चौकी प्रभारी सद्दाम हुसैन पहुंचे। उन्होंने बिल्हौर निवासी अमित के ससुर अवधेश कुमार से बात की, तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। कहा कि जब तक वह न पहुंचें, शव न उतारा जाये|
पुलिस ने अमित, उसके पिता रामौतार, मां मायादेवी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ में 10 माह की पुत्री अंशी को भी थाने ले गयी|
तकरीबन चार घंटे बाद मोहनी के पिता कानपुर के बिल्हौर निवासी अवधेश कुमार, मां उमा देवी, एक बहन और चचेरा भाई अंकित वर्मा मौके पर आया| उनके आते ही चीख-पुकार मच गयी| भाई अंकित वर्मा ने बताया कि बहनोई रुपये की मांग करते थे। दो बार में एक लाख रुपये दे चुके थे। अब कई दिन से 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। रुपये न देने पर बहन को प्रताड़ित किया जाता था। इसी के चलते हत्या करके शव लटका दिया गया।
तहसीलदार राजू कुमार नें मौके पर आकर शव का पंचनामा भराया| इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|