सहकारी प्रबंध समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध समिति की बैठक में लगभग 10 महतवपूर्ण  प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी| इसके साथ ही बैंक द्वारा किसानों को सुबिधा देंने पर भी विचार हुआ|
अध्यक्ष कुलदीप गंगवार के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में कहा गया कि कृषकों की उर्वरक उपलब्धता बनाये रखने के लिए कैश एंड कैरी की उर्वरक ऋण सीमा फर्रुखाबाद में 59 समितियों की 9.22 करोड़ एवं कन्नौज की 47 समितियों की 8.32 करोड़ कुल 17.54 करोड़ की ऋण सीमा स्वीकृत हुई|
जनपद कन्नौज की 10 समितियों को 9.60 करोड़ कुल मूल्य 53.62 करोड़ की अल्पकालीन ऋण सीमा स्वीकृत की गयी है| साधन सहकारी समिति मेरापुर में अनियमितता मिलने पर माया सिंह विमलेश कुमार एवं मनोज कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है| कई शाखा प्रबंधकों के तबादले किये गये| किसान सेवा केंद्र कायमगंज के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ नोटिस जारी| बैंक द्वारा एक और मोबाइल बैन क्रय करने का निर्णय लिया गया| लगभग दो महीने के भीतर बैंक में 5.27 करोड़ निक्षेप की वृद्धि हुई है| इसके साथ ही कई महात्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगी है|
उपाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत, शैलेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे|