विवाहिता की जहर देकर हत्या में आठ पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) विवाहिता की जहर देकर हत्या करनें में मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश  पर पति समेत आठ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है|
जनपद कन्नौज के तालग्राम भुईयन निवासी सत्येंद्र सिंह उर्फ श्याम सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने अपनी बहन रीतेश की शादी गांव सिंगुरापुर निवासी कैलाश से 20 मई 2019 को हिंदू रीति रिवाज से की थी| विवाह में करीब 5 लाख खर्च कर दान दहेज दिया था| शादी के बाद से ही ससुराल जन उसकी बहन को दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे| नवंबर 2021 को उसकी बहन को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था| उसके बाद उसकी बहन ने फोन कर अपने भाई को बताया कि उसके शरीर में अजीब से झनझनाहट हो रही है, उसे अपनी जान का खतरा है| सूचना पाकर भाई कैलाश व अन्य लोग मायके से आये और उसका इलाज कमालगंज से लेकर फर्रुखाबाद ,लोहिया, सैफई, हैलट कानपुर में कराया ससुराली मौके से   भाग गये थे| हैलट में उसकी मौत हो गई| जिसका पोस्टमार्टम भी हुआ| भाई सत्येंद्र सिंह की तहरीर पर पति कैलाश, जेठ भइयालाल, अखिलेश व कुलदीप तथा तीनों आरोपियों की पत्नियों के खिलाफ व बलवीर सिंह ट्रांसपोर्टर निवासी सिगुरापुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है|