ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत् कटौती से जनजीवन बेहाल

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  जिले में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता हलकान हैं। कटौती के चलते रातों की नींद उपभोक्ताओं की हराम हो गई है। दिन का सुकून भी छिन गया है। उमस भरी गर्मी व मच्छरों के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता रात भर जागते ही बिता रहें है|
गर्मी का पारा बढ़ता ही जा रहा है| दिन भर लोग भीषण गर्मी की तपिश को सह रहें है| वहीं भीषण गर्मी में अघोषित कटौती के चलते ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। व्यवसाय बिजली पर निर्भर होने के कारण अघोषित विद्युत कटौती के चलते कारोबार चौपट हो जा रहा है। अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कभी पूरे दिन बिजली गुल रहती है तो किसी दिन पूरी रात। बिजली न रहने का रोजी रोटी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कई शिफ्ट में बिजली मिलने से बैटरी चार्ज न हो पाने से इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहें है| ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आने जाने का कोई निश्चित समय ही नहीं रह गया है। इसकी आंख मिचौली से गर्मी के मौसम में उपभोक्ता बेहाल है।  इन गांव में विद्युत कटौती से जहां भीषण गर्मी से लोग बिलबिला जा रहे हैं। वहीं रात की कटौती से गांव अंधेरे में डूब जा रहे हैं।  ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही है| भीषण गर्मी से मक्के की फसलें भी पानी ना मिलने से सूख रहीं हैं | फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में पनकी पावर हॉउस से ही अघोषित बिजली कटौती है|