गंगा एक्सप्रेस-वे ना मिला तो जनप्रतिनिधियों की जमानत होगी जब्त

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा एक्सप्रेस-वे जिले में ना मिलने के विरोध में निकाली गयी जनाक्रोश यात्रा में सदर विधायक के भाई सबसे आगे रहे और उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी जमकर कोसा| साथ ही यात्रा के बाद कहा गया कि यदि जिले को गंगा एक्सप्रेस-वे नही तो फिर जनप्रतिनिधि अपनी जमानत भी जब्त समझें|
शहर के गुरुगाँव देवी मन्दिर से निकाली गयी जनाक्रोश यात्रा में भाजपा सदर विधायक के चचेरे भाई सुधांशु दत्त द्विवेदी यात्रा में सबसे आगे चल रहे थे| बीच में फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, भइयन मिश्रा, हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, बसपा से अमृतपुर प्रत्याशी रहे बंटी मिश्रा, प्रसपा से भोजपुर प्रत्याशी अर्चना राठौर, भाकियू जिलाध्यक्षअरविन्द शाक्य, सपा नेता रिंकू कटियार, मनोज मिश्रा, प्रसपा जिलाध्यक्ष विमल यादव व प्रसपा नेता शुभम राय आदि चल रहे थे| हाथ में काले रंगकी तख्तियां लेकर निकले कुछ युवा तिंरगा भी लेकर निकले| यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी|
यात्रा लगभग 4:30 बजे गुरुगाँव देवी मन्दिर से होती हुई चौक, घुमना के बाद लाल दरवाजे पर समाप्त हुई| रास्ते भर देश भक्ति के तरानें बजते रहे| सुधांशु दत्त द्विवेदी नें चौक पर खड़े होकर भीड़ को सम्बोधित भी किया| उसके बाद लाल दरवाजे फब्बारे पर चढ़ कर यात्रा के नेतृत्व कर रहे नेताओं नें जिले के जनप्रतिनिधियों को कोसा|
मोहन अग्रवाल नें कहा कि आगामी  20 22 के चुनाव में जन जनप्रतिनिधि वोट मांगने आयें तो कहना कि गंगा एक्सप्रेस-वे कहा हैं| पहले जिम्मेदार जनता का सामना करें उसके बाद जनता की पंचायत में फैसला होगा | विधान सभा चुनाव आनें वाले है जनता इसका जबाब मांगने को तैयार बैठी है|
सुधांशु दत्त द्विवेदी नें कहा कि फर्रुखाबाद का दुर्भाग्य है कि गंगा और रामगंगा होनें के बाद भी जिले में नही आया| उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर बालू होनें की बात करते है तो वह यह बतायें कि राजस्थान में 75 प्रतिशत बालू है तो वहां हाई-वे और कैसे बन जाते है| यदि राजस्थान मे बालू पर सड़कें या बड़े-बड़े भवन बन सकते है तो फिर फर्रुखाबाद में क्यों नही| गंगा एक्सप्रेस-वे जिले से केबल राजनैतिक इच्छा शक्ति के कारण चला गया|
भइयन मिश्रा नें कहा कि यदि जिले के जनप्रतिनिधि एक्सप्रेस-वे नही ला सके तो सबकी जमानत आगामी चुनाव में जब्त होंगी|  प्रसपा प्रत्याशी अर्चना राठौर नें कहा कि वह एक्सप्रेस-वे के लिए अनशन करनें के लिए तैंयार हैं|
लाल दरवाजे पर किया जाम लगानें का प्रयास
भीड़ के आगे चल रहे फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन नें यात्रा के लाल दरवाजे पर पंहुचते ही यह माइक से घोषणा कर दी की सभी लोग चक्का जाम कर दें कोई वाहन निकलनें ना पाये| जिसके बाद कुछ युवा जमीन पर जाम लगानें बैठ गये| लेकिन फिर जाम नही लग सका| लाल दरवाजे फब्बारे से ही सभी भाषण देकर वापस लौट गये| इस दौरान भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जबान रहे|