फर्रुखाबाद:( मोहम्मदाबाद) :पड़ोसी जनपद हरदोई की कांग्रेस नेता सरोजनी मिश्रा समेत चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कियागया है| उनके ऊपर दहेज के लिए पुत्रवधू का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप भी है।
क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी राकेश दुबे ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि उन्होंने पुत्री सोनी का विवाह बीते 26 फरवरी को जनपद हरदोई के शहर क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचाथोक निवासी कृष्णऔतार मिश्र के साथ किया था। कृष्णऔतार के पिता संपदानंद मिश्र कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वही मां सरोजनी मिश्रा हरदोई में कांग्रेस की महासचिव के साथ ही साथ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं। पुत्रबधू के पिता राकेश दुबे ने कहा है कि उन्होंने विवाह में छह लाख रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये का गृहस्थी का सामान दिया था।
मांग के अनुसार दहेज की मांग पूरी करने के बाद भी पुत्री के ससुराल वाले उसे कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करते रहे| बीते 19 दिसंबर को वह पुत्री को घर ले आये इसके बाद ससुराली भी आ पंहुचे और जमकर हंगामा किया| और गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी | राकेश की तहरीर पर सोनी के देवर अंकुर मिश्रा, ससुर संपदानंद मिश्रा और सास सरोजनी मिश्रा व पति कृष्णऔतार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।