फर्रुखाबाद: लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर बीते लक्ष्मण मेला मैदान में शांतिपूर्वक धरना दे रहे एनआरएचएम संविदा कर्मचारियों पर पुलिस ने बर्बता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया| लाठी चार्ज में फर्रुखाबाद के भी दो सबिदा कर्मी भी जख्मी हुये है| जिससे आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने सोमबार को सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है|
बीते दिन संविदा कर्मचारी पैदल रैली के माध्यम से विधानसभा तक मार्च निकालने के लिए निकले वैसे ही पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया| इसमें कई लोग घायल हुए पुलिस ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है| इस दौरान साथियों को बचाने के चक्कर में संविदा कर्मियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया| इससे वहां भगदड़ मच गई| पुलिस ने संविदा कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा| .पुलिस कर्मियों ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाईं| लाठीचार्ज में कई के हाथ में फ्रैक्चर हुए तो किसी को गंभीर छोटें आईं हैं| जिसमें फर्रुखाबाद के सबीर हुसैन और डॉ० राज घायल हुये थे|
इसी को लेकर आक्रोशित स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने जिला चिकित्साधिकारी में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना शुरू कर दिया| धरने में महिला कर्मचारियों ने अपनी बड़ी संख्या दिखाकर ताकत का अहसास कराया| सभी ने एक सुर में होकर लाठी चार्ज का विरोध किया और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की| दोपहर बाद नगर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया| जिसमे नौ सूत्रीय मांगो पर जल्द कार्यवाही की बात भी कही गयी है|
इस दौरान डॉ० गौरव, अंकित कुमार, नारेन्द्र मिश्रा, डॉ गौरव वर्मा, मिडिया प्रभारी साबिर हुसैन, डॉ० रुपेश, डॉ० पंकज कटियार, डॉ० बंदना मिश्रा, ज्योति राठौर, नीलम मिश्रा, गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे|