पहले मतदान कमल का निशान फिर कोई दूसरा काम-पीएम मोदी

Narendra Modi Politics Politics-BJP

सीतापुर: विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री मोदी आज सीतापुर मिलिट्री ग्रास फार्म सभा को संबोधित करते हुए कहा ऋषियों मुनियों की तपस्थली सीतापुर व यहां की जनता को मेरा प्रणाम। आपका उत्साह बता रहा है यूपी में शेष चरणों में भाजपा का ही परचम लहराएगा। भाजपा को रिकार्ड मतों से जिताना है। पिछली बार का भी रिकार्ड तोड़ना है। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब दंगा,माफिया व गुंडाराज पर नियंत्रण। यूपी में पूजा के दिन,पर्व के दिन मनाने की खुली स्वतंत्रता। बहनों,बेटियों की मनचलों से सुरक्षा। गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। केंद्र की योजनाओं पर डबल गति से काम। साथियों आज संत रविदास जी की जयंती भी है। उनके अनेक मंदिरों में भक्त जुटे हैं।भाजपा सरकार श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं विकसित कर रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए काशी पहुंच रहे हैं। 2017 से पहले जिन लोगों ने पांच वर्ष सरकार चलाई,उनको संत रविदास जी से चिढ़ रही। हमारी सरकार सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब, दलित, शोषित, पिछड़े, वंचितों का कल्याण है। आप सब जानते हैं पूरी दुनिया पिछले दो वर्ष से महामारी की चपेट में है। महामारी में भी भाजपा सरकार ने गरीब का जीवन बचाने को प्राथमिकता दी। संत रविदास जी की प्रेरणा से सरकार काम कर रही है। संत रविदास जी का दोहा सुनाकर कहा वह कहते हैं कि मैं एक ऐसा राज चाहता हूं, सभी को अन्न मिले,समाज समरस होकर रहे, इसी सोच के साथ यूपी के करोड़ों लोगों को दो वर्ष से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। हर समुदाय लाभान्वित हो रहा है। जब गरीब की तकलीफ का अहसास हाे तो ऐसे ही काम होता है, काम किया जाता है। गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है।