बीजेपी के लोग झूठ बोलनें में सबसे जादा माहिर

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि पहले व दूसरे चरण के मतदान से ही सपा के पक्ष में हवा चली अब तीसरे चरण में बीजेपी की जमानत जब्त होनें जा रही है। इसका पता फर्रुखाबाद के लोगों को भी चला गया होगा। गर्मी निकालने वाले अब तक भाप बन चुके हैं। फर्रूखाबाद में मतदान के बाद यह सब धुंआ बन जाएंगे।मोहम्मदाबाद के नीम करोरी के निकट पंचम नगरिया में सभा को सम्बोधित करने पँहुचे सपा सुप्रीमों ने कहा कि जनसमर्थन बता रहा है कि सपा फर्रुखाबाद की सभी सीट जीतने जा रही है|  उन्होंने कहा की बीजेपी यूपी से साफ होगी| पिछले पांच साल में केबल उत्पीड़न किया गया विकास रुका रहा|उन्होंने कहा की बीएड और टेट वालों को सपा सरकार आनें पर समायोजित किया जायेगा| शिक्षा मित्रों को भी धोखा दिया गया| यह चुनाव यूपी की खुशहाली का चुनाव है|
उन्होंने कहा की किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलने वाले मंत्री पुत्र को जमानत मिल गयी| जमानत कोर्ट नें दी है लेकिन जनता की अदालत में उसे जमानत नही मिलेगी| उन्होंने कहा की उनकी सरकार आयी तो किसान को कुचलने वाले को माफ नही किया जायेगा| उसको पालनें पोसने वालों को भी छोड़ा नही जायेगा| सपा सुप्रीमो नें कहा कि उन्होंने लोगों से पूछा कि बाबा का सबसे प्रिय मवेशी कौन सा है……..। सपा सरकार बनी तो मवेशियों से निजात दिलाने का काम किया जाएगा। बीजेपी सरकार गौशालाओं का पैसा खा गयी। डबल इंजन की सरकार में केवल एक ही चीज डबल हुई है वह है भ्रष्टाचार। उन्होंने सभी से सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बहुत बोलते है| छोटे नेता छोटा झूठ बोलते है, बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते है| सबसे बड़े नेता उससे भी बड़ा झूठ बोलते है|
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के गढ़ में अखिलेश की सभा
सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र सिंह यादव विधान सभा अमृतपुर से निर्दलीय चुनाव मैदान में है| जिससे वह सपा के हासिये पर आ गये है| अपने भाषण में अखिलेश ने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री पर तंज भी कसा| कार्यक्रम में पांच विधान सभा से भीड़ जुटाई गयी थी|
मंच पर अरशद को दी विशेष तरजीह
मंच पर सपा सुप्रीमो नें भोजपुर से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी का नाम लेते हुए कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में वह कुछ वोटों से हार गये थे लिहाजा इस बार चुनाव जरुर जितायें| महान दल राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, सतीश दीक्षित, उर्मिला राजपूत, डॉ० अरविन्द गुप्ता, विजय यादव, चन्द्रपाल सिंह यादव, रामसेवक यादव,  आदि रहे|