फर्रुखाबाद: कानपुर के जी०यस० वी०एम० मेडिकल कालेज में चिकित्सको के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सभी चिकित्सको में आक्रोश है | जनपद के चिकित्सको ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है, प्राईवेट चिकित्सक पहले से ही घटना का विरोध कर रहे है| फिलहाल प्रदेश में लोगो को अपना इलाज करने में काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है| नगर के निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर काली पट्टी बांध मरीजो का इलाज कर रहे है|
लोहिया हॉस्पिटल के चिकित्सको ने हॉस्पिटल के सभाग़र में बैठक कर कानपुर में हुई घटना कि घोर निंदा कि इस दौरान प्रांतीय चिकित्सक सेवा सघ के सचिव डाक्टर अजय कुमार ने कहा कि जिस तरह से कानपुर में डाक्टरो के साथ पिटाई की गयी और 24 जूनियर डाक्टरो को जेल भेजा गया यह सभी चिकित्सको का अपमान है| उन्होंने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन जूनियर डाक्टरो के समर्थन में जनपद के सरकारी चिकित्सक भी काली पट्टी बाध कर विरोध दर्ज कराएँगे| इस दौरान डाक्टर योगेन्द्र सिंह ,डाक्टर ब्रजेश सिंह,डाक्टर प्रदीप सिंह ,डाक्टर कमलेश शर्मा ,डाक्टर अशोक कुमार
डाक्टर मनोज कुमार रतमेले ,आदि मौजूद रहे |