बोर्ड परीक्षा में मानवाधिकारो का उलंघन- सर्दी में उतरवाए जूते मोज़े, काटते रहे मच्छर

Uncategorized

Board Exam 20141फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड की परीक्षाओ में मानवाधिकारो का उलंघन नक़ल विहीन परीक्षा के दिखावे की वजह से किया जा रहा है| लगातार हो रही वारिश के कारण सर्दी कम नहीं हो रही है और छात्र छात्राओ के जूते मोज़े कक्ष के बाहर निकलवाकर उन्हें परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने के लिए बैठाया जा रहा है| इतना ही नहीं खुले पैरो में कक्षो में मच्छर काटने की शिकायत भी कई परीक्षार्थियो ने मीडिया से की है| नाम न छपने की शर्त पर एक कक्ष निरीक्षक ने बताया कि सारा नाटक नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का है| इसी के चलते परीक्षार्थियो के जूते मोज़े कक्ष के बाहर निकलवा लिए जाते है|

Board Exam 2014उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा नियमावली के तहत परीक्षार्थियो की तलाशी लेने का प्राविधान तो है मगर परीक्षा कक्ष में उन्हें नंगे पैर बैठाया जाए ऐसा कोई आदेश आज तक सरकार ने नहीं किया है| झापा बनाने और सख्ती का नाटक दिखाने के लिए ये रवैया अपनाया जाता है| इस बार मौसम की मार भी लगातार पड़ रही है| लगातार वारिश और ओलो के कारण तापमान गिरा हुआ है| ऐसे में नंगी फर्श पर लगातार तीन घंटे पैर रखना परीक्षर्थियों के लिए मुश्किल हो रहा है| परीक्षा केन्द्रो में ज्यादातर फर्नीचर भी लोहे का है जिसके कारण पैरो को सर्दी से बचाने का कोई तरीका नहीं है| यही नहीं इन दिनों मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ा हुआ है| डॉक्टर फुल बाजू की शर्ट और जूते मोज़े पहनने की सलाह दे रहे है| ऐसी हालात में परीक्षार्थियो को नंगे पैर बैठना न केवल मानवाधिकार कानूनो का उलंघन बनता है बल्कि मानवता के भी खिलाफ है| वैसे भी नक़ल आजकल जूतो में नहीं होती| ये स्टाइल पुराना हो चला है|