बोर्ड परीक्षा- पहली पारी नक़ल विहीन, सचल दस्ते रहे पैदल, मीडिया पर शिकंजा

Uncategorized

Bord Examफर्रुखाबाद: नकलविहीन परीक्षा कराने को कतिवद्ध प्रशासन अपने उद्देश्य में पहले हिंदी के पेपर में सफल रहा है| एक भी नकलची पकडे जाने की खबर पहली पारी में नहीं मिली है| चार सचल दस्तो में दो दस्ते नगर से बाहर निकले| दो दस्ते वाहन के न आने पर पैदल हो गए| वैसे मोहम्दाबाद से लेकर नवाबगंज के कई केन्द्रों में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोल बोल कर नक़ल कराइ गयी जिसके पकडे जाने की सम्भावना होती नहीं है| हां नक़ल विहीन परीक्षा के लिए मीडिया पर शिकंजा कस दिया गया है| प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि मीडिया के कैमरे केंद्र के अन्दर नहीं जा सकते, हालाँकि वे ऐसा कोई शासनादेश नहीं दिखा पाए|

नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उपलब्ध सचल दस्तो को वाहन न मिल पाने के कारण रवाना नहीं किया जा सका| केवल राजीव गंगवार और जगरूप शंखवार के नेतृत्व वाले सचल दस्ते जमा तलाशी लेने निकले| प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल वाहनों के अभाव में नहीं निकल पाए| नवानगंज, कमालगंज और मोहम्दाबाद केन्द्रों पर मौजूद कई कक्ष निरीक्षको को फोन लगाया गया तो उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है| ये फोन उन्हें तब किया गया जब परीक्षा चल रही थी| डीएम से लेकर भगवत पटेल का वो आदेश कि कोई भी कक्ष निरीक्षक परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर नहीं जायेगा कूड़े के ढेर में नजर आया| केन्द्रों पर निरीक्षक मोबाइल पर बतियाते रहे|