तहसील दिवस में 34 शिकायतों में एक का भी निस्तारण नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रातः से ही शुरू हुइ रिमझिम बारिश का असर तहसील दिवस में भी साफ दिखायी दिया। पहले तो तहसील दिवस में बरसात की बजह से सन्नाटा रहा। वहां मौजूद कर्मचारी ठंडे मौसम का आनंद लेते रहे। लेकिन बारिश बंद होने के बावजूद भी कोई खास शिकायतें नहीं पहुंची और जो पहुंची भी उनमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।

तहसील दिवस में लगे जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की आयीं। जिसमें राजस्व विभाग की 12, चकबंदी की चार, पुलिस की चार, विकास की दो, नगर पालिका की दो, बैंक एक, सर्वे एक, डीआईओएस एक, बीएसए चार, नगर पालिका मोहम्मदाबाद एक व विद्युत विभाग की एक शिकायत आयी। कुल प्राप्त हुई 34 शिकायतों में से निस्तारण एक का भी नहीं हो सका। इस दौरान एडीएम कमलेश कुमार ने सम्बंधित कर्मचारियों को आयी शिकायतों की शीघ्र जांच करने के निर्देश दिये। जनता दरबार के दौरान कुछ छात्र कम्प्यूटर पर प्रमाणपत्र चढ़वाने में हो रही धांधली की शिकायत करने जनता दरबार में पहुंच गये। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी और कहा कि कम्प्यूटर पर प्रमाणपत्र चढ़वाने के लिए 200 रुपये की वसूली की जा रही है। इतना सुनते ही तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी भड़क गये और उन्होंने लड़कों को हड़काकर कमरे से बाहर निकाल दिया। जिस पर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख तहसीलदार ने सभी छात्रों के फार्म कम्प्यूटर पर चढ़वाने के लिए जमा करा लिये।