टाडा बहरामपुर की घटना की सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम टाडा बहरामपुर के ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा किये गये ताण्डव की घटना की किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सीबीसीआईडी से जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि निर्दोष ग्रामीणों पर लगाये गये मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टाडा बहरामपुर की घटना की निष्पक्ष जांच उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा पूरी की जाए तथा दौरान जांच किसी भी निर्दोष ग्रामीण के विरुद्व उत्पीड़न, गिरफ्तारी की कार्यवाही न की जाए। इस घटना की रिपोर्ट तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा दुर्भावना ग्रस्त होकर बढ़ा चढ़ा कर संगीन धाराओं में करायी गयी है। न्याय संगत धारायें ही विवेचना में रखीं जायें। इस घटना के लिए मुख्य रूप से दोषी जावेद के विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाये। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार निर्दाेष मंदिर के पुजारी जनवेद यादव पुत्र जौहरी यादव निवासी टाडा बहरामपुर को तत्काल रिहा किया जाये। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मांग की कि घटना की जांच सीबीसीआईडी से करायी जाये।

उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों के स्पष्ट रूप से नाम बताये जाए ताकि जमानत की कार्यवाही की जा सके तथा अफवाहों पर रोक लग सके। पूछताछ के नाम पर की जा रही गिरफ्तारी, अवैध वसूली को तत्काल रोका जाये। निर्दोष महिलाओ,ं बच्चों, व्यक्तियों का उत्पीड़न तत्काल रोका जाए ताकि जन जीवन सामान्य हो सके और पलायन कर गये परिवार वापस लौट कर जन जीवन सामान्य हो सके। बच्चों का वाधित शिक्षण कार्य पुनः शुरू हो सके। टाडा बहरामपुर में हुए नुकसान का पीड़ितों को समुचित क्षतिपूर्ति की जाए। गांव में की गयी तोड़फोड़, मारपीट, लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषीजनों को दण्डित किया जाये। घटना में वांछित टिंकू जाटव की नाबालिग बहन सविता जाटव व मां, अन्य निर्दोषों के नाम विवेचना से हटाये जायें।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, प्रमुख महासचिव लक्ष्मीशंकर जोशी, उपाध्यक्ष सुबोध यादव, देवेन्द्र सिंह, अशोक कटियार, रामरतन राजपूत, रामसिंह वर्मा, बरजोर सिंह सहित एक सैकड़ा किसान मौजूद रहे।